शासकीय भूमि को स्वयं की भूमि बताकर लाखों रूपये ठगी करने वाला आरोपी रफी अहमद गिरफ्तार

रायपुर 

प्रार्थिया श्रीमती कविता अग्रवाल ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मलसाय तालाब रोड कुशालपुर थना पुरानी बस्ती में रहती है। प्रार्थिया ने दिनांक 25.05.2015 को परिवर्तित भूमि खाता क्र0- 570 खसरा नं0- 372/1 का भाग रकबा 1250 वर्गफुट महर्षि वाल्मिकी वार्ड, ग्राम तेलीबांधा, प.ह.न.- 113/44/64, रा.नि.म. रायपुर-1, तहसील व जिला रायपुर को रफी अहमद, निवासी- राजातालाब, रायपुर से क्रय किया था। रफी अहमद ने सरकारी भूमि को अपनी स्वयं की भूमि बताकर उक्त भूमि का विक्रय प्रार्थिया से किया तथा रजिस्ट्री कार्यालय मे पंजीयन कराया, जिसकी जानकारी प्रार्थिया को सीमांकन के दौरान प्राप्त हुई की जो भूमि उसे दिखाई गई तथा जिसका विक्रय किया गया, वह वास्तविक में सरकारी भूमि है। रफी अहमद ने फर्जी आम मुख्त्यार तैयार कर सरकारी भूमि का विक्रय कर प्रार्थिया से 23,23,750/- रूपये लेकर धोखाधड़ी किया तथा आज दिनांक तक प्रार्थिया को ना ही रकम वापस किया है और ना ही जमीन दिलाया है। जिस पर थाना खम्हारडीह में आरोपी रफी अहमद के विरूद्ध अपराध क्रमांक 29/2021 धारा 420 भादवि. पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी खम्हारडीह के नेतृत्व में थाना खम्हारडीह पुलिस टीम द्वारा प्रार्थिया से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर प्रकरण में आरोपी रफी मोहम्मद को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार – रफी अहमद पिता स्व. हबीबउल्लाह खान उम्र 59 वर्ष निवासी दलदल सिवनी, मोवा थाना पण्डरी रायपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here