मुख्यमंत्री भूपेश बघेल -‘‘पेंशन पुरूष बने‘‘…बुढ़ापे का सहारा बना पुरानी पेंशन -प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा

रायपुर
  • पुरानी पेंशन योजना लागू कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल -‘‘पेंशन पुरूष बने‘‘
  • सरकार एवं कर्मचारी दोनों-को लाभ- बुढ़ापे का सहारा बना पुरानी पेंशन 

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध के प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा के नेतृत्व में पुराानी पेंशन योजना लागू होने की संभावना को नजर रखते हुए कलेक्टोरेट के पं. रविशंकर शुक्ल गार्डन में बड़ा एलईडी. टी.वी. लगाकर, ढोल ढमाल व आतिशबाजी से मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत् करते हुए उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष अजय तिवारी, महामंत्री उमेश मुदलियार, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव आलोक जाधव, सी.एल.दुबे, एस.पी.यदु, नरेन्द्र जैन, नीलकंठ साहू, श्रीमती शीला बैस, श्रीमती श्वेता टण्डन, पिंकी राजपूत, संतोष धनगर, दिनेश साहू, रावेन्द्र तिवारी, आदि नेताओं सहित सैकड़ों महिला पुरूष कर्मचारियों ने उत्सव मनाते बुढ़ापे के सहारा देकर के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल‘‘पेशन पुरूष‘‘ बन गए है। प्रदेश के 3 लाख कर्मचारियों की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया। पुरानी पेंशन योजना लागू कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल-‘‘पेंशन पुरूष बने‘‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here