पीएम मोदी ने कहा- ‘स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में मीडिया का अहम योगदान

नई दिल्ली,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मलयालम दैनिक ‘मातृभूमि’ के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया घराने ने इस मिशन को पूरी गंभीरता से लिया। मोदी ने ‘स्वच्छ भारत’ अभियान को बढ़ावा देने में मीडिया द्वारा निभाई गई सकारात्मक भूमिका की सराहना की।

औपनिवेशिक शासन के खिलाफ एकजुट करने में ‘कलम’ की अहम भूमिका थी: मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित होकर मातृभूमि का जन्म भारत के स्वतंत्रता संग्राम को मज़बूत करने के लिए हुआ था। मातृभूमि ने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ हमारे देश के लोगों को एकजुट करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सामाजिक जागरुकता ब़ढ़ाने में मीडिया की खास भू​मिका’

नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग, फिटनेस और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लोकप्रिय बनाने में मीडिया ने बहुत उत्साहजनक भूमिका निभाई है। पीम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने देखा है कि मीडिया कितना सकारात्मक प्रभाव समाज में ला सकता है। स्वच्छ भारत मिशन का उदाहरण जगजाहिर है। हर मीडिया हाउस ने इस मिशन को पूरी ईमानदारी से लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here