थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत नम्पा स्टील फैक्ट्री में चोरी करने वाले 07 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर 

प्रार्थी लखन सायतोड़े ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम मोंगाडीह, सिलतरा, थाना धरसींवा का निवासी है। प्रार्थी दिनांक 22.06.2022 को नम्पा स्टील से मांढर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में प्रार्थी के मोहल्ले का निवासी रूपेश विश्वकर्मा तथा कुछ व्यक्ति बंद पड़े नम्पा स्टील फैक्ट्री के अंदर से हाईवा वाहन में बड़ी लोहे की टंकी भर कर ले जा रहे थे। प्रार्थी द्वारा रूपेश विश्वकर्मा से बंद फैक्ट्री के अंदर क्या कर रहे हो पूछने पर रूपेश विश्वकर्मा द्वारा कोई जवाब नही दिया गया तथा उक्त लोहे की टंकी को हाईवा में भरकर चोरी कर भाग गये। जिस पर थाना धरसींवा में रूपेश विश्वकर्मा एवं अन्य के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 339/22 धारा 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी धरसींवा के नेतृत्व में थाना धरसींवा पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही प्रार्थी व आसपास लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई। टीम द्वारा आरोपियांे की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी रूपेश विश्वकर्मा की पतासाजी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी रूपेश विश्वकर्मा ने अपने अन्य 07 साथियों के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी आकाश विश्वकर्मा, पंकज वर्मा, संतोष कुमार जांगड़े, विजेन्द्र शाह, पवन साहू एवं उमेश प्रसाद की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

प्रकरण में उक्त 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की 01 नग लोहे की टंकी कीमती 300000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त वाहन 01 नग हाइवा वाहन, 01 नग ट्रेलर वाहन, 01 नग क्रेन तथा अन्य आला जरब को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

प्रकरण में 01 आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी– रूपेश विश्वकर्मा,आकाश विश्वकर्मा  ,पंकज वर्मा , संतोष कुमार जांगड़े उर्फ राजू ,विजेन्द्र कुमार शाह उर्फ सन्नी ,पवन साहू ,उमेश प्रसाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here