छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के सावन मेला भीड़ उमड़ी

सावन का झूले का आनंद के साथ लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनो का खूब लुत्फ लिया

रायपुर,

छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के लेडिस विंग व्दारा गत रविवार को आयोजित सावन मेला में काफी संख्या में लोगों के आने से समा काफी खुशनुमा और पारिवारिक हो गया। एसोसियेशन की उम्मीद से भी अधिक लगभग 2 हजार लोग आए और रात 10 बजे तक व्यंजनों और ऑर्केस्ट्रा का आनंद लेते रहे। जगपाल सिंह धालीवाल के आर्केस्ट्रा के साथ ही कई शौकिया लोगों ने पुराने और और नए सुमधुर गीत सुनाए। रायपुर उत्तर के विधायक और छत्तीसगढ़ हॉऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष ने इस कुलदीप सिंह जुनेजा ने इस मौके पर डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा के साथ ‘छू लेने दो इन नाजुक ओटों को’ का गीत सुनाया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह छाबड़ा, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा भी अतिथि के रुप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में अवनीश शऱण, पंजाबी सनातन सभा के अध्यक्ष, श्रीमती रजिन्दर सिंह खनूजा, श्रीमती चंडोक, खालसा स्कूल एजुकेशन सोसायटी के जसबीर सिंह घुम्मन भी उपस्थित थे।

      एसोसियेशन के संयोजक जे.एस.बॉम्बरा ने बताया कि कोविड काल के माहौल से लोगों को निराशा से उबारने तथा खुशी का अहसास कराने के लिए शगुन फार्म रायपुर में सावन मेला का आयोजन किया गया। इसमें गीत संगीत के साथ ही कई इन्डोर खेल, चटपटे स्वादिष्ट पंजाबी, गुजराती, राजस्थानी, दक्षिण भारतीय व चायनीज व मीठे व्यंजनों का लोगों ने खुब लुत्फ उठाया। मेला स्थल में सावन के झूलों और बच्चों ने मिकी मॉऊस जंपिग एरिना का भी आनंद लिया। मेले में शॉपिंघ के लिए लगे चार सेल कॉऊन्टर में ज्वेलरी, टप्परवेयर, चादरों और भिलाई की श्रीमती रविन्दर कौर बाजवा व्दारा पुराने सामनों से बनाई सजावट की सामग्रियों में भी खूब ब्रिकी हुई। युवाओं ने सेल्फी जोन में खूब फोटो खिचवाई। सावन मेला में अमोलक सिंह, श्रीमती गिन्नी गिल, जसप्रीत सिंह होरा, सपना और युवराज सिंह सलूजा ने गिटार के साथ गीत सुनाए। सावन मेला में कई वरिष्ठ सेवानिवृत अधिकारी अपनी पत्नियों के साथ व्यंजन बांटते नजर आए। सावन मेला में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के सभी सदस्य और उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here