कोरोना: मुंबई को पाबंदियों से मिली राहत 

मुंबई
मुंबई में कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं। मुंबई में आज कोरोन से 666 मामले सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में कमी का सिलसिला भी जारी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15077 पर पहुंच गई, जो 15 मार्च के बाद से सबसे कम हैं। Ads by मुंबई लॉकडाउन में मिल राहत वहीं कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद बीएमसी से मुंबई में थोड़ी ढील दी है। कोरोना के कम होते मामलों के बीच आज बीएमसी ने नई गाइडलाइंस जारी की, जिसमें कुछ गैर जरूरी दुकानों को खोलने की भी अनुमति दी गई है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक मुंबई में मरजेंसी सर्विसेज की दुकानें सुबह 7:00 से दोपहर 2:00 बजे तक खुलेगी , जबकि अब तक इसे सुबह 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति थी।

ऑर्ड-ईवन फॉर्मूले पर खुलेंगी दुकानें वहीं गैर जरूरी दूसरी दुकानों को खोलने की भी छूट दे दी गई है। हालांकि इसके लिए ऑड ईवन का फॉर्मूला लगाया गया है। बीएमसी ने सड़क के दाहिने तरफ की दुकानों को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलने की इजाजत ही है तो वहीं सड़क के बाई तरफ की दुकानें मंगलवार और गुरुवार को सिर्फ खुलेगी। वहीं दूसरे हफ्ते में सड़क की बाईं तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को तन दिन खुलेंगी तो दाईं तरफ की दुकानें सिर्फ मंगलवार और गुरुवार को खुलेंगी। दुकानों को खोलने का समय सबके लिए सामना ही रहेगी। सभी दुकानें सिर्फ सुबह 7:00 से 2:00 बजे तक खुली रह सकेगी। वहीं वीकेंड पर यानी कि शनिवार और रविवार को केवल इमरजेंसी सेवाओं की दुकानें ही खुलेगी। वहीं मुंबई में ई कॉमर्स सर्विस, फूड डिलीवरी पहले की तरह जारी रहेंगी।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here