अविनाश स्मार्ट सिटी सेजबहार में क्लब स्मार्ट सिटी की लॉचिंग

रायपुर।

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े बिल्डर अविनाश ग्रुप की अविनाश स्मार्ट सिटी सेजबहार में 18 सितंबर रविवार को क्लब स्मार्ट सिटी की भव्य लॉचिंग की गई।
अविनाश स्मार्ट सिटी सेजबहार में लोगों के बजट अनुरूप अलग-अलग साइज में प्लॉट व अपार्टमेंट दोनों उपलब्ध है।
अविनाश ग्रुप ने हमेशा अपने प्रोजेक्ट में निवेश करने वाले लोगों के लिये वे तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं जिसका वादा उन्होंने बुकिंग से पहले किया है। अविनाश स्मार्ट सिटी सेजबहार में अविनाश ग्रुप ने बसाहट आने से पहले ही वहां पर स्मार्ट सिटी क्लब की सौगात देते हुए रविवार 18 सितंबर को इसकी भव्य लॉचिंग किया गया। यह पहला अवसर है जब किसी कालोनी में बसाहट से पूर्व ही क्लब हाउस की लॉचिंग हो रही हैं। अविनाश स्मार्ट सिटी में लगभग 300 लोग अपना आशियाना बनाने के लिये अपने बजट और परिवार की आवश्यकता अनुरूप प्लॉट खरीद चुके हैं और लगभग 30 से अधिक लोगों ने अपने मकान का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यहां पर 1000 से लेकर 2400 वर्गफीट तक के प्लाट्स व 1,2,3 बीएचके के एपार्टमेंट उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट की खूबियों में स्मार्ट सायकल टै्रक, 8 लैंड स्केम गार्डन, प्रदूषण मुक्त हरियाली, कम्यूनिटी हाल, लान, टेबल टेनिस कोर्ड, जिम, योगाहाल, 2 इंडोर बैडमिंटन हाल जैसे सुविधाएं दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here